जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय क्षेत्र के फुल्ली गांव में बीते 8 अक्टूबर को घर से लापता हुए बालक प्रतीक यादव पुत्र दिलीप यादव को दिलदारनगर पुलिस ने बिहार के पटना से 50 दिन बाद सकुशल बरामद कर लिया है। इसे लेकर परिजनों ने पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए खुशी जाहिर की। अपने कोई हुए पुत्र को पाकर माता पिता के आंखों से खुशी के आंसू छलक उठे।
शुक्रवार को स्थानीय थाना पहुंचे एसपी डॉ. ईरज राजा ने बालक को बरामद करने वाली टीम को पुरस्कृत करने की बात कही। गायब हुए बालक के पिता की तहरीर पर पुलिस गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर सीओ रामकृष्ण के पर्यवेक्षण में लापता बालक को ढूढ़ने में जुट गई। इसमें क्राइम ब्रांच की टीम भी लगी रही।
इसी बीच गुरुवार को पुलिस टीम ने बिहार के पटना से बालक को बरामद किया। हालांकि बालक कहां गया था, कौन उसे ले गया या कोई अन्य मामला तो नहीं था, इस बारे में परिजन और पुलिस कुछ भी बताने से साफ इंकार कर रही थी।
थाना निरीक्षक अशोक मिश्रा ने शुक्रवार की शाम 4 बजे बताया कि टीम द्वारा बालक को बिहार के पटना से बरामद किया गया। बालक से जानकारी ली जा रही है कि वह पटना कैसे पहुंच गया।