जमानियां (गाजीपुर)। मिर्जापुर से गिट्टी लेकर बिहार के सिवान जा रहे ट्रक में अराजक तत्वों ने मामूली बात को लेकर सोमवार की रात करीब साढ़े नौ बजे जमानियां एनएच 24 बाईपास रेलवे फाटक के पास आग लगा दिया। जिससे ट्रक धूं धूं कर जल गया। ट्रक में आग लगने से फाटक के पास वाहनों का आवागमन बंद रहा। सूचना पर पहुँची डायल 112 पुलिस व फायर बिग्रेड ने स्थानीय लोगों की मदद से ट्रक में लगे आग को बुझाया। इस दौरान वाहनों का आवागमन बाधित रहा।

ट्रक चालक सुभाष ने बताया कि बाईपास रेलवे फाटक का गेट बंद होने पर वह अपनी ट्रक को ब्रेक लगाकर रोक दिया। तभी पीछे से आ रहे एक अज्ञात बाइक चालक ने ट्रक में टक्कर मार दिया। जिससे उसके बाइक का अगला हिस्सा टूट गया। इसी बात से नाराज होकर वह मुझसे विवाद करने लगा और फोन करके अपने तीन चार साथियों को बुला लिया।

मनबढ़ बाइक चालक की सूचना पर पहुंचे उसके साथियों ने पेट्रोल डीजल छिड़क कर मेरे ट्रक में आग लगा दिया। जिससे हमारा ट्रक धूं धूं कर जल गया।
रेलवे स्टेशन बाजार के चौकी प्रभारी अशोक सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। तहरीर के आधार पर कारवाई की जाएगी।