जमानियां (गाजीपुर)। स्टेशन बाजार के बरुईन मोड़ स्थित देसी शराब की दुकान पर दो अज्ञात बदमाशों ने तमंचे के बल पर सेल्समैन से 95 हजार रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया है। सूचना पर पहुँची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
इन दिनों जमानियां कोतवाली क्षेत्र में चोरी, उचक्कागिरी व लूट की घटना आम बात हो गयी है। इसी कड़ी में बुद्धवार की देर शाम अज्ञात बदमाशों ने तमंचे के बल पर देसी शराब की दुकान पर 95 हजार रुपये लूट की वारदात को अंजाम देकर मौके से भाग निकले। लेकिन स्टेशन चौकी पुलिस की माने तो यह घटना पूरी तरह से संदिग्ध है।
बरुईन मोड़ स्थित देसी शराब की दुकान के सेल्समैन मनोज खरवार के मुताबिक बुद्धवार की शाम करीब 7:30 बजे बरुईन मोड़ स्थित देसी शराब की दुकान पर दो अज्ञात बदमाश पहुँचे और शराब खरीदे। जब अन्य ग्राहक वहां से चले गए तो एक बदमाश ने तमंचा निकाल कर उसपर तान दिया और दुकानदारी के 95 हजार लूट कर तमंचा लहराते हुए बाइक पर बैठ कर मौके से पश्चिमी नहर की तरफ होते हुए फरार हो गये। साथ ही उसका व बगल में नमकीन आदि बेच रहे एक व्यक्ति का मोबाइल भी छीन लिया। लूट के घटना की जानकारी होते ही स्टेशन चौकी पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।
इस संबंध में चौकी प्रभारी सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि दोनों सेल्समैन मनोज व सोनू से पूछताछ की जा रही है। प्रथम दृष्टया लूट की यह घटना फर्जी प्रतीत हो रहा है, जिसकी जांच की जा रही है।