जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय गंगा पुल से रविवार की दोपहर एक नाबालिग बालिका ने गंगा नदी में कूदकर आत्महत्या की कोशिश की। नदी में मछली मार रहे मछुआरों ने बालिका को बचा लिया।
बताया जा रहा है कि रविवार की दोपहर करीब 1:30 बजे कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक बालिका साइकिल से जमानियां धरम्मरपुर गंगा पुल पर पहुँची और साइकिल खड़ा करने के बाद एक सुसाइड नोट छोड़ कर अपनी जूती निकाल कर पुल से गंगा नदी में छलांग लगा दी। यह देख गंगा पुल पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। इसी दौरान नदी में मछली मार मार रहे मछुआरे झगड़ू चौधरी व अंगद चौधरी की नजर नदी में छलांग लगाने वाली बालिका पर पड़ गयी और नाव से तुरंत पहुँच कर उसे नदी के गहरे पानी से निकाल कर उसकी जान बचा ली।
लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने घटना की जानकारी बालिका के परिजनों को देते हुए उसे पीएचसी इलाज के लिए पहुँचाया। सूचना पाकर पीएचसी पर पहुँचे परिजन उसे समझाने के बाद उसे अपने साथ घर ले गए।