जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से एक बालिका के गायब होने का मामला सामने आया है। पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 16 वर्षीय पुत्री के घर से गायब होने के मामले में पिता ने अज्ञात के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। पीड़ित पिता ने बताया कि बीते 15 मार्च की रात 11 बजे उसकी 16 वर्षीय पुत्री अचानक घर से गायब हो गई। काफी खोजबीन के बाद भी कुछ पता नहीं चला।
इसी बीच मालूम हुआ कि गांव के ही तीन युवक जतिन, कल्लू व विक्की भी अपने घर से गायब हैं। इस घटना को लेकर तहरीर दी गई है। पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।