जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के मतसा एनएच 24 सड़क पर सोमवार की दोपहर 12 बजे उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब अवैध मिट्टी का खनन करके भाग रहे खनन माफियाओं ने फिल्मी स्टाइल में नायब तहसीलदार देवा कुमार के वाहन के आगे ट्रैक्टर ट्राली से मिट्टी गिराकर भागने लगे। संयोग अच्छा रहा कि इस घटना में राहगीर बाल बाल बच गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे नायब तहसीलदार अपने वाहन से टीम के साथ मतसा बाड़ में हो रहे अवैध मिट्टी खनन रोकने जा रहे थे। तभी मतसा एनएच 24 सड़क किनारे स्थित दुर्गा मंदिर के पास नायब तहसीलदार व राजस्व टीम ने ट्राली पर मिट्टी लेकर जा रहे कुछ ट्रैक्टर के आगे पीछे वाहन लगाकर रोक दिया। यह देख ट्रैक्टर चालक फिल्मी स्टाइल में उनके वाहन के आगे मिट्टी गिराकर तेजी से भाग निकले। संयोग अच्छा रहा कि इस दौरान कोई राहगीर भाग रहे ट्रैक्टर के आगे नहीं आया वर्ना आज एक बड़ा हादसा हो गया होता।
इस घटना को लेकर ग्रामीणों में तरह तरह की चर्चा है कि आखिर किसके इशारे पर अवैध तरीके से मिट्टी खनन का धंधा जोरों पर चल रहा है। वहीं इस घटना से बौखलाए राजस्व टीम ने आज मिट्टी खनन में शामिल 1 ट्रैक्टर को मिट्टी लदे ट्राली सहित सीज कर कोतवाली में खड़ा करा दिया।
नायब तहसीलदार देवा कुमार ने बताया कि अवैध मिट्टी खनन व परिवहन कर रहे एक ट्रैक्टर को आज सीज किया गया है, वहीं रविवार को गंगा पुल पर मिट्टी लदे 4 ट्रैक्टर को सीज किया गया है।