जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय स्टेशन बाजार के राधाकृष्ण मंदिर के पास बाइक की टक्कर से एक 45 वर्षीय व्यक्ति घायल हो गया। जिसे लोगों की मदद से निजी अस्पताल पहुँचाया गया।
बताया जा रहा है कि स्टेशन बाजार क्षेत्र के मदनपुरा गांव निवासी 45 वर्षीय सुभाष खरवार पुत्र राजेन्द्र खरवार शुक्रवार की देर शाम स्टेशन बाजार के राधाकृष्ण मंदिर के पास एक दुकान से कुछ सामान खरीद रहे थे। तभी रेलवे फाटक की तरफ आ रहे एक तेज रफ्तार बाइक चालक युवक ने अनियंत्रित होकर सीधे उनके पैर में जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे सुभाष के बाएं पैर में जोरदार चोट लग गयी और वे सड़क पर गिर गए। घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गई।
वहीं कुछ लोगों ने बाइक चालक को पकड़ लिया। जिसपर बाईक चालक ने इलाज कराने का बात स्वीकारते हुए लोगों की मदद से घायल सुभाष को इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गया।