जमानियां (गाजीपुर)। स्टेशन बाजार क्षेत्र के गड़ही गांव के पास अप रेल लाइन पर शुक्रवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात अधेड़ व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना पर पहुँची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मॉर्चरी हाउस भेज दिया।
बताया जा रहा है कि स्टेशन बाजार क्षेत्र के गड़ही गांव से आगे शुक्रवार की सुबह करीब 8 बजे अप रेल लाइन के किलोमीटर संख्या 708/9-10 के पास कुछ ग्रामीणों ने अप रेल पटरी पर एक अज्ञात अधेड़ का क्षत विक्षत शव पड़ा हुआ देखा। जिसकी जानकारी होते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। इसके बाद ग्रामीणों ने घटना की जानकारी गेटमैन को दी। जिसकी सूचना पर पहुँचे आरपीएफ स्टाफ ने रेल पटरी पड़े शव को किनारे हटवाया। घटनास्थल रेलवे स्टेशन सीमा क्षेत्र से बाहर होने के कारण घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई।
मौके पर पहुँचे कोतवाल श्याम जी यादव ने शव को कब्जे में लेकर मृतक की पहचान कराने में जुट गये। उन्होंने बताया कि काफी देर बाद भी मृतक की पहचान नहीं होने पर उसे जिला मुख्यालय स्थित मॉर्चरी हाउस भेजवा दिया गया।