जमानियां (गाजीपुर)। रेलवे स्टेशन बाजार के डिगरी उर्फ इलायचीपुर गांव के पास सोमवार की रात करीब 8 बजे ट्रेन से कटकर हरपुर निवासी संजय यादव ने आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कारवाई में जुट गई।
स्टेशन बाजार के डिगरी उर्फ इलायचीपुर गांव के पास अप रेल लाइन के किलोमीटर संख्या 711 के 25/27 के बीच रेल पटरी पर रात करीब 8 बजे पटरी पर ग्रामीणों ने एक अज्ञात अधेड़ का शव देखा। रेल पटरी पर शव मिलने की सूचना स्टेशन को दी गई। स्टेशन की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची जीआरपी ने पहचान के लिए मृतक के जेब की तलाशी ली, किन्तु उसके पास से उसकी पहचान से संबंधित कोई कागजात नहीं मिला।
इसी बीच मंगलवार की सुबह शव की पहचान जीआरपी चौकी पहुंच कर परिजनों ने संजय यादव पुत्र रामकरण यादव के रूप में की। ट्रेन की टक्कर से मृतक का सिर और चेहरा क्षत विक्षत हो गया था। चौकी प्रभारी मुन्ना लाल ने बताया कि घरेलू विवाद के कारण संजय तनाव था। ट्रेन से टक्कर लगने के कारण मौत हो गया। शव की पहचान होने के बाद आवश्यक कारवाई की जा रही है।
सूत्रों की माने तो मृतक संजय यादव घरेलू विवाद के कारण काफी तनाव में था। जिसके कारण उसने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली।