राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य ने जनपद का किया दौरा

गाजीपुर (सू0वि0)- सदस्य, उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग अशोक कुमार यादव का मंगलवार को जनपद में भ्रमण एवं निरीक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। अपने निरीक्षण के दौरान उन्होंने जिला अस्पताल गोराबाजार, पोषण पुर्नवास, प्राथमिक विद्यालय मीरनपुर शक्का, का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम जिला अस्पताल के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण कर वहां भर्ती हुए मरीज से उनके स्वास्थ्य एवं चिकित्सको की उपस्थिति , दवाओ की उपब्धता की जानकारी ली एवं अस्पताल के पोषण पुर्नवास केंद्र में बच्चों को फल वितरण किया।

तत्पश्चात प्राथमिक विद्यालय मीरनपुर सक्का पहुँच कर उन्होने विद्यालय के बच्चो से शिक्षा की गुणवत्ता जानी एवं आंगनबाड़ी केंद्र मीरनुपर सक्का में नवजात शिशुओ का अन्न प्रासन एवं धात्री महिलाओ की गोद भराई की रस्म अदायगी एवं बच्चो में फल वितरण किया। इसके बाद दोपहर में विद्यालय मे बनाये गये भोजन को स्वयं चख कर उसकी गुणवत्ता चेक किया। तत्पश्चात कस्तूरबा विद्यालय छावनी लाईन का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान गणेश चर्तुदशी के अवसर पर गणेश प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं आरती कर पूजा अर्चना किया एवं छात्राओ से शिक्षा की गुणवत्ता जानी एवं उन्होंने मध्याह्न भोजन छात्रावास में ही किया।

फोटो : जिला अस्पताल में मरीजों का हाल पूछते राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य अशोक कुमार यादव

तत्पश्चात निरीक्षण गृह लो0नि0वि0 मे प्रेस प्रतिनिधियो संग प्रेस वार्ता कर शासन की योजनाओ की जानकारी दी। इसके उपरान्त उन्होने स्वास्थ्य, समाज कल्याण, महिला कल्याण , श्रम विभाग, आबकारी विभाग एवं अन्य संबन्धित विभागीय अधिकारियों संग बैठक कर शासन के योजनाओ के क्रियान्वयन हेतु निर्देश दिया।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी देश दीपक पाल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमन्त राव, जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय सोनी, जिला समाज कल्याण अधिकारी राम नगीना यादव एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *