जमानियां (गाजीपुर)। आगामी 27 अक्टूबर को काशी क्षेत्र में प्रस्तावित अनुसूचित समाज के महासम्मेलन को लेकर स्थानीय भाजपा नगर मंडल की बैठक एक निजी आईटीआई कॉलेज पर सम्पन्न की गई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि मिशन 2024 के मद्देनजर पार्टी नेतृत्व ने काशी क्षेत्र में अनुसूचित समाज का सम्मेलन कराने की जिम्मेदारी संगठन को दी है। यह सम्मेलन ऐतिहासिक हो, इसकी जवाबदेही पार्टी के हर पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों की है। इस सम्मेलन के दृष्टिगत अनुसूचित मोर्चा के मंडल अध्यक्ष, मंडल पदाधिकारियों और इस समाज के जनप्रतिनिधियों को मनोयोग से लगना चाहिए।
जमानियां नगर मंडल के प्रभारी बृजेंद्र राय जी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने अनुसूचित समाज के लोगों को बहुत कुछ दिया है। इस नाते इस समाज के लोग प्रधानमंत्री मोदी के मुरीद हैं।
कार्यक्रम के अंत में सम्मेलन का आयोजन स्थल और अन्य तैयारियों के बाबत विचार विमर्श किया गया। बैठक का संचालन जमानियां विधानसभा संयोजक आईटी सेल संजीत यादव ने किया।
बैठक में पूर्व मंडल अध्यक्ष तारकेश्वर वर्मा, पूर्व जिला कार्यसमिति सदस्य संतोष पाण्डेय, संजय जायसवाल, राकेश कुमार, राजू पाण्डेय, गणेश वर्मा सहित नगर के कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।