जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय क्षेत्र के रामपुर फूफूआंव गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में विद्युत विभाग की ओर से लगाए गए ओटीएस योजना के कैंप का निरीक्षण गुरुवार की दोपहर पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के एमडी शंभू कुमार ने किया। कैम्प में मौजूद उपभोक्ताओं से सरकार की इस एक मुश्त समाधान योजना का लाभ अधिक संख्या में उठाने की अपील की। विद्यालय परिसर में एमडी व अधीक्षण अभियंता ने पौधरोपण भी किया। वहीं ओटीएस कैंप में 32 उपभोक्ताओं ने योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराया साथ ही एक लाख दस हजार रुपया जमा हुआ तथा 20 कनेक्शन काटे गए।
एमडी शंभू कुमार ने कहा कि सरकार ने उपभोक्ताओं के लिए ओटीएस योजना लाया है। जिसमें उपभोक्ताओं को बकाया धनराशि की ब्याज पर सौ फीसद की छूट है। जिसका लाभ उपभोक्ताओं को उठाना चाहिए। सभी गांवो में विभाग की ओर से कैंप लगाया जा रहा है। जहां उपभोक्ता अपना रजिस्ट्रेशन करा कर मूल बकाया का 30 प्रतिशत धनराशि जमा कर बाकी बकाया को एक मुश्त में या किश्तों में जमा कर सकते हैं।
यह स्कीम घरेलू, कामर्सियल, इंड्रस्टीयल व किसानों के लिए लागू है। उपभोक्ता सीएससी केंद्र व कंपनियों के एजेंट व विद्युत सखी से भी इसका रजिस्ट्रेशन करा सकते है। इसका लाभ ज्यादा से ज्यादा लोग उठाएं। पहले चरण में 31दिसंबर तक अधिक छूट मिल रहा है जिसका अधिक से अधिक उपभोक्ता लाभ उठायें।
निर्देश दिया कि विद्युत विभाग के अधिकारी बकाया न जमा करने वाले उपभक्ताओं का विद्युत कनेक्शन भी काट दें। इस स्कीम का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार विभाग के अधिकारी व कर्मचारी करें।
उक्त मौके पर अधीक्षण अभियंता प्रवीण कुमार,
अधिशासी अभियंता गोपी चन्द्र, उपखंड अधिकारी लोकेश कुमार, अवर अभियंता इंद्रजीत कुमार, ग्राम प्रधान सेराज खाँ, कंप्यूटर ऑपरेटर रितेश सिंह, नोडल संदीप कुमार, कैशियर अखिलेश कुमार सिंह, लाइनमैन पुरन, सोनू, धर्मेंद्र, शहजाद, राज सहित अन्य लोग रहे।