जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय क्षेत्र के तियरी गांव में रविवार की दोपहर शहीद बलिदानी रामध्यान सिंह का शहादत दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत तिरंगा फहरा कर और राष्ट्रीय गान के साथ किया गया तथा शहीद के चित्र पर पुष्प चक्र अर्पित कर सलामी दी गई।
बता दें कि रामध्यान सिंह 24 नवंबर 1971 को भारत- पाकिस्तान युद्ध में देश की रक्षा करते हुए रामध्यान सिंह शहीद हो गए थे। इस अवसर पर सिक्किम से आए सेना के 8 गार्ड्स के सहकर्मियों ने पुष्पचक्र अर्पित कर शहीद को श्रद्धांजलि दी साथ ही सेना के अधिकारियों और जवानों ने दी उन्हें श्रद्धांजलि दी।
समारोह के मुख्य अतिथि भूतपूर्व ऑनरेरी कप्तान राम प्यारे सिंह ने अमरशहीद के बलिदान को याद करते हुए उनके अदम्य साहस और देशभक्ति की सराहना की। उन्होंने कहा कि शहीद रामध्यान सिंह की वीरता आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देती रहेगी।