जमानियां (गाजीपुर)। हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के दिन सुख समृद्धि व अखंड सौभाग्य प्राप्ति के लिए कुंवारी व सुहागिन महिलाओं द्वारा हरतालिका तीज का व्रत रखा जाता है।
जिसके क्रम में हरतलिका तीज पर्व पर कुंवारी लड़कियां व सुहागिन महिलाओं ने निर्जला व्रत धारण कर स्थानीय स्टेशन बाजार के राधा कृष्ण मंदिर पर पहुंची। जहां भगवान शिव पार्वती की पूजा आराधना कर हरतालिका तीज व्रत की कथा का श्रवण किया। कथा का श्रवण करने के लिए व्रती महिलाओं की भारी भीड़ जुटी रही।
इस दौरान राधाकृष्ण मंदिर के पंडित संजय तिवारी देर शाम तक व्रती महिलाओं को हरतालिका तीज व्रत की कथा सुनाते रहे। इसी क्रम में स्थानीय क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में महिलाओं ने हरतालिका तीज व्रत की कथा सुनी।
मान्यता है कि इस दिन निर्जला व्रत धारण कर महादेव के संग मां पार्वती की विशेष पूजा आराधना करने से कुंवारी लड़कियों को मनचाहा वर तथा सुहागिन महिलाओ को अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है।