जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के बेटाबर खुर्द गांव में रविवार की दोपहर एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है।
परिजनों के अनुसार, गांव निवासिनी नंदनी की तबीयत अचानक बिगड़ने पर पति मनोज पाठक ने उन्हें जिला मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां से उन्हें वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। लेकिन रास्ते में ही नंदनी की मौत हो गई। इसके बाद परिजन शव को लेकर वापस घर लौट आए।
घटना की जानकारी किसी ने पुलिस को दे दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कोतवाली ले आई। वहीं सीओ रामकृष्ण तिवारी ने मृतका के घर पहुंचकर परिजनों से पूछताछ की और घटना की जानकारी ली।
नंदनी का मायका बिहार के कैमूर जिले में है, हालांकि मायके पक्ष के लोग वर्तमान में कोलकाता में रहते हैं। उन्हें भी सूचना दे दी गई है और वे सोमवार को कोतवाली पहुंचेंगे।
नंदनी और मनोज की शादी 24 मई 2021 को हुई थी। उनके तीन वर्षीय पुत्री रुचिका है। ग्रामीणों का कहना है कि पति-पत्नी के बीच आए दिन विवाद होते रहते थे।
कोतवाल प्रमोद सिंह ने बताया कि मामला संदिग्ध है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है।