जमानियां (गाजीपुर)। बेटाबर सोसाईटी के पास चलती हुई ऑटो से गिर कर घायल एक 32 वर्षीय विवाहिता की मौत हो गयी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के सैदाबाद गांव निवासी 32 वर्षीय विवाहिता रिंकू देवी पत्नी कमला राम ऑटो में बैठ कर ढढ़नी स्थित बैंक से रुपये निकालने जा रही थी। इसी दौरान वह रास्ते में ही चलती हुई ऑटो से अचानक सड़क पर गिर कर घायल हो गयी। यह देख ऑटो चालक ने ऑटो रोक दिया और अन्य लोगों के मदद से उसे बेटाबर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया। जहां किसी चिकित्सक या फार्मासिस्ट की तैनाती न होने से ऑटो चालक ने उसे पीएचसी जमानियां पहुँचाया जहाँ स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ रविरंजन ने चिकित्सकीय परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया और घटना की जानकरी कोतवाली पुलिस को दी।
मौके पर पहुँचे उप निरीक्षक राम प्रकाश तिवारी ने घटना की जानकरी लेकर मृतका के परिजनों को घटना से अवगत कराया। वहीं पुलिस की सूचना पर पीएचसी पहुँचे परिजनों ने शव को देख रोने बिलखने लगे। बता दें कि मृतका रिंकू की 9 वर्षीय पुत्री संध्या व 7 वर्षीय पुत्र हिमांशु है तथा पति चेन्नई में रह कर काम करता है। इस मामले में उपनिरीक्षक राम प्रकाश तिवारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।