कोटिया गांव में विवाहिता ने की आत्महत्या, अंतिम संस्कार से पहले पुलिस ने शव लिया कब्जे में

जमानियां (गाजीपुर)। कोटिया गांव में शनिवार को एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जहां 22 वर्षीय विवाहिता अंशु कुशवाहा ने अपने ससुराल में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। घटना के समय वह घर में अकेली थी। ससुराल पक्ष के लोग बिना पुलिस को सूचित किए शव को अंतिम संस्कार के लिए बड़ेसर गंगा घाट ले जा रहे थे, लेकिन विवाहिता के भाई की सूचना पर पुलिस ने समय रहते पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया।

मृतका के भाई सुहवल थाना क्षेत्र के बड़ौरा गांव निवासी पवन कुशवाहा ने कोतवाली में तहरीर देकर मामले की जांच की मांग की है। उन्होंने बताया कि उनकी बहन अंशु की शादी 4 दिसंबर 2024 को गौतम कुशवाहा से हुई थी। घटना के समय अंशु घर में अकेली थी, क्योंकि उसका पति बाहर नौकरी करता है और ससुर, सास व देवर खेत में गेहूं काटने गए थे।

दोपहर में जब परिजन खेत से लौटे तो अंशु की कोई आवाज नहीं आई। देवर ने कई बार दरवाजा खटखटाया और फोन भी किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। जब दरवाजा जोर से धकेला गया तो वह खुल गया। कमरे के अंदर का दृश्य देखकर सभी सन्न रह गए—अंशु पंखे से लटकी हुई थी। तुरंत शव को नीचे उतार कर ससुराल पक्ष के लोग अंतिम संस्कार के लिए घाट ले जाने लगे।

इस बीच मृतका के भाई पवन कुशवाहा को घटना की जानकारी मिली, जिसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घाट पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर कोतवाली भेजा और कानूनी प्रक्रिया शुरू की।

थाना निरीक्षक प्रमोद सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और आगे की जांच की जा रही है। उधर इस घटना को लेकर लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *