ट्रेन के सामने कूदकर विवाहिता ने की आत्महत्या

जमानियां (गाजीपुर)। कोतवाली क्षेत्र के हरबल्लमपुर गांव के पास बुद्धवार की सुबह पारिवारिक कलह के कारण बुढाडीह गांव निवासिनी विवाहिता राधिका ने ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई। वहीं शाम को मृतका की मां ने दहेज प्रताड़ना के कारण आत्महत्या करने पर सास, ससुर व पति के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी।

मृतका राधिका की मां चंद्रकला देवी निवासी ऐलही थाना सैयदराजा चंदौली ने पुलिस को दिए गए तहरीर में बताया कि पुत्री की शादी 5 वर्ष पूर्व बुढाडीह गांव निवासी वीर बहादुर के साथ हुई थी। पति सहित ससुराल पक्ष के लोग दहेज में मोटरसाइकिल की मांग को लेकर पुत्री को आए दिन प्रताड़ित करते थे। इसे लेकर कई बार ससुराल पक्ष के साथ पंचायत हुई। लेकिन फिर भी ये लोग नहीं माने। आज बुद्धवार की सुबह पुत्री को मारा पीटा गया। जिससे परेशान होकर उसने ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली।

मृतका राधिका की एक तीन वर्षीय पुत्री सानिया भी है। साथ ही वह 7 माह से गर्भवती भी थी। वहीं मृतका के पति वीर बहादुर ने बताया कि लगाए गए आरोप निराधार है। सुबह 7 बजे राधिका बिना कुछ बताये घर से निकल गई और दोपहर में ट्रेन से कटकर आत्महत्या करने की सूचना मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *