जमानियां (गाजीपुर)। लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के लिए कस्बा व स्टेशन बाजार ग्राहकों के लिए पूरी तरह से सज चुका है। आगामी 19 नवंबर दिन रविवार की शाम डूबते हुआ भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया जायेगा। इसके लिए तैयारियां अभी से शुरू हो चुकी है।
छठ पूजा के लिए सूप में रखे जाने वाले प्रमुख फलों का विशेष महत्व होता है। जिसके लिए बाजार पूरी तरह से फलों से सज चुका है। शुक्रवार के दिन क्या है प्रमुख फलों की कीमत, आइये हम आपको बताते हैं।
अगर हम बात करें सेव की तो यह 80 से 100 रुपये प्रति किलो है।
वहीं संतरा 40 से 60 रुपये प्रति किलो, अमरूद 60 से रुपये प्रति किलो
अनार 120 से 200 रुपये प्रति किलो
नासपाती 120 से 200 रुपये प्रति किलो
अंगूर 200 रुपये प्रति किलो
कच्चा केला 30 रुपये प्रति किलो
पका हुआ केला 40 रुपये प्रति किलो
शरीफा 80 रुपये प्रति किलो
अनानास 50 रुपये प्रति पीस
गागर 30 से 40 रुपये प्रति पीस
अमरस 5 रुपये प्रति पीस
कदंब 1 रुपये प्रति पीस
पानीफल 30 रुपये प्रति किलो
लाल ईख 150 रुपये प्रति 6 पीस
दौरी 150 रुपये प्रति पीस
सूप 60 रुपये प्रति पीस
नारियल 30 रुपये प्रति पीस के भाव से बिक रहा है।
हालांकि छठ पूजा के लिए फलों की बिक्री का आज पहला दिन है। इसलिए बाजार में खरीदारों की भीड़ कम है। वहीं पर्याप्त मात्रा में फल मौजूद है और भाव भी लगभग ठीक ठाक है। फल दुकानदारों के मुताबिक अगर फलों की बिक्री में काफी तेजी आयी तो फलों के कीमत बढ़ने की भी संभावना है।