जमानियां (गाजीपुर)। कोतवाली क्षेत्र के महेवा गांव में करेंट लगने के बाद छत से गिर कर 42 वर्षीय एक शख्स की मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
बताया जा रहा है कि जमानियां क्षेत्र के महेवा गांव में बुद्धवार की सुबह करीब 11 बजे गांव के ही 42 वर्षीय रामबालक यादव अपने घर के छत पर राजमिस्त्री से मकान बनवा रहे थे। इस दौरान रामबालक छत पर सरिया सीधा कर रहे थे तभी बिजली आपूर्ति के लिए लगा 440 वोल्ट के एलटी तार में अचानक सरिया स्पर्श गया। जिससे उन्हें जोरदार झटका लगा और वह छत से नीचे गिर गये। यह देख मौजूद लोगों ने आनन फानन में उन्हें न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेटाबर ले गये। जहां डॉक्टर मौजूद नहीं होने पर उन्हें सदर हॉस्पिटल पहुँचाया गया। जहाँ चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।