सुहवल (गाजीपुर)। स्थानीय थाना क्षेत्र के सुजानपुर निवासी एक युवक को सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर भगवान श्री राम के प्रति अश्लील टिप्पणी करना महंगा पड़ गया। शिकायतकर्ता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर युवक को पकड़ने में जुट गई है।
थाना के उपनिरीक्षक संतराम यादव के मुताबिक एक शिकायतकर्ता द्वारा ट्वीट करके शिकायत किया गया कि सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर मोनू के आईडी से हिन्दू धर्म के भगवान श्रीराम के प्रति गलत अश्लील टिप्पणी करके हिन्दू धर्म के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाया गया है।
शिकायत के आधार पर जब इसकी जांच की गई तो शिकायतकर्ता का आरोप सही पाया गया। आरोपी द्वारा किया गया यह कृत्य राज्य के विरुद्ध लोकशान्ति के विरुद्ध अपराध के लिये उत्प्रेरित है, जो धारा 353 (2) BNS का दण्डनीय अपराध है।
इसके आधार पर आरोपी मोनू कुमार पुत्र राम औतार ग्राम सुजानपुर थाना सुहवल के खिलाफ बुद्धवार की सुबह मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।