जमानियां (गाजीपुर)। यातायात जागरूकता व सड़क सुरक्षा अभियान को लेकर क्षेत्राधिकारी जमानियां रामकृष्ण तिवारी ने पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गुरुवार की सुबह 11 बजे रामलीला मैदान पर यातायात जागरूकता अभियान चलाया।
रामलीला मैदान पर उपस्थित एक निजी विद्यालय के बच्चों, अध्यापकों व समाजसेवियों की उपस्थिति में यातायात से जुड़े नियमों व सड़क दुर्घटना से बचने के लिए महत्वपूर्ण बिंदुओं को बताया गया तथा यातायात नियमों के पालन का शपथ दिलाया गया।
वहीं क्षेत्राधिकारी रामकृष्ण तिवारी ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट का प्रयोग करें। सिर्फ पुलिस के चालान से बचने के लिए नहीं, बल्कि अपने कीमती जीवन की रक्षा के लिए हेलमेट पहनना चाहिए और इस लिए भी हेलमेट पहनना चाहिए क्योंकि आपके घर परिवार के सदस्य आपके सकुशल वापस घर आने का इंतजार करते हैं। जीवन अनमोल है इसे यूं ही समाप्त न करें।
इसके साथ ही शराब पीकर वाहन न चलाने, यातायात नियमों का पालन करने, सड़क पर बनाए गए संकेतों का ध्यान रखने, तीन सवारी न बैठने, ओवर स्पीड में वाहन न चलाने, ओवरटेक के समय सुरक्षा का पूरा ध्यान रखने, सड़क पार करते समय दोनों तरफ देखने आदि के प्रति जागरूक किया।
इसके बाद उन्होंने पुलिसकर्मियों व स्कूली बच्चों के साथ रामलीला मैदान से पांडेय मोड़ तक पैदल भ्रमण कर नगरवासियों और राहगीरों को यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक होने की अपील की।