मोहम्मदाबाद (गाजीपुर)। करीमुद्दीनपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने बुधवार देर रात ₹25,000 के इनामी अपराधी महावीर यादव को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया।
बताया जा रहा है कि मंगलवार देर रात थाना बरेसर के प्रभारी संतोष कुमार पाठक अपनी टीम के साथ गश्त कर रहे थे। इसी दौरान जिला नियंत्रण कक्ष से सूचना मिली कि थाना करीमुद्दीनपुर पुलिस एक संदिग्ध अपराधी का पीछा कर रही है, जो कामुपुर अंडरपास होते हुए जहूराबाद की ओर भाग रहा है।
इस सूचना पर थाना बरेसर की पुलिस टीम ने तेजी से घेराबंदी की। जैसे ही सिपाह पुलिया के पास पहुंचे, सामने से एक तेज रफ्तार बाइक सवार आता दिखा। पुलिस को देख उसने भागने की कोशिश की लेकिन बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। पुलिस ने जब उसे आत्मसमर्पण करने को कहा तो अपराधी ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
आत्मरक्षार्थ पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक गोली अपराधी के बाएं पैर में लगी और वह घायल हो गया। पुलिस ने तुरंत उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम महावीर यादव पुत्र प्रभुनाथ यादव, निवासी ग्राम गंधपा, थाना करीमुद्दीनपुर, जनपद गाजीपुर बताया।
गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 0.315 बोर का एक देशी तमंचा और एक खोखा कारतूस बरामद हुआ। महावीर यादव थाना करीमुद्दीनपुर में पंजीकृत मुकदमा संख्या 60/25 में वांछित था।
गिरफ्तार अपराधी के खिलाफ धारा 109(1) BNS और 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
मुहम्मदाबाद सीओ चोब सिंह ने बताया कि महावीर यादव एक शातिर अपराधी है और गो-तस्करी, अवैध हथियारों की तस्करी समेत कई गंभीर मामलों में संलिप्त रहा है। उसकी गिरफ्तारी से क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगेगा।