जमानियां (गाजीपुर)। प्रयागराज के कुंभ में भगदड़ के बाद हर रूट पर वाहनों का भीषण जाम लगा हुआ है। जिसमें फंस जाने के बाद कुंभ स्नान के लिए आने जाने वाले श्रद्धालुओं की मुसीबतें बढ़ गई हैं। इसी क्रम में प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए जा रहे पश्चिम बंगाल के श्रद्धालुओं का जत्था वाराणसी में लगे भीषण जाम में फंसने के कारण वापस लौटने लगा और गुरुवार की सुबह स्थानीय कस्बा बाजार क्षेत्र के महर्षि जमदग्नि परशुराम गंगा घाट पर पहुंचा। जहां गंगा स्नान कर विश्राम किया।
पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिला के बागनान के रहने वाले 26 सदस्यीय श्रद्धालुओं ने बताया कि प्रयागराज कुंभ में स्नान के लिए बीते 27 जनवरी को ट्रेवलर वाहन से सभी लोग निकले। लेकिन वाराणसी में लगे भीषण जाम में उनका वाहन फंस गया। कई घंटों के जाम में फंसने के बाद वापस लौटने का निर्णय लिया गया और वापस गया बिहार चले गये। जहां से होने के बाद हम सभी ने एक बार फिर कुंभ जाने का निर्णय लिया। लेकिन 29 जनवरी को पुनः जाम में फंस गए। किसी तरह से जाम से बाहर निकले और गूगल मैप के सहारे दूसरे रूट से वापस अपने घर लौटने लगे।
एनएच 24 सड़क से होकर जा रही गंगा नदी को देखने के बाद हम सभी श्रद्धालु गुरुवार की सुबह गूगल मैप के जरिए यहां महर्षि जमदग्नि परशुराम गंगा घाट पर पहुंचे। जहां गंगा स्नान कर स्थानीय बाजार घूमने के बाद घाट पर ही भोजन बना कर कुछ घंटे विश्राम किए। इसके बाद वापस घर के लिए रवाना होंगे।
