जमानियां (गाजीपुर)। तहसील क्षेत्र के पांडेय मोड़ स्थित एक निजी कालेज पर गुरुवार को वोटर चेतना महा अभियान को लेकर भारतीय जनता पार्टी जमानियां विधानसभा 379 की एक आवश्यक बैठक संपन्न की गयी।
कार्यक्रम की शुरुआत पं दीनदयाल उपाध्याय व के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया। बैठक में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा जिला महामंत्री ओमप्रकाश राय ने कहा को 18 वर्ष की आयु को पूर्ण कर चुके व्यक्ति, विवाह होने के बाद परिवर्तित निवास स्थान, बूथ से अन्यत्र निवास करने वाले तथा बूथ पर नए आए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने या नाम कटने समेत अन्य कार्य वोटर चेतना महाभियान के माध्यम से करना है।
इस महाअभियान में पार्टी के प्रत्येक पदाधिकारी, कार्यकर्ता तथा प्रत्येक जनप्रतिनिधि की सहभागिता सुनिश्चित होगी। वोटर चेतना महाअभियान से आगामी लोकसभा चुनाव में गाजीपुर में ऐतिहासिक विजय आसान होगी और गाजीपुर में कमल खिलेगा।
वहीं विधानसभा प्रभारी अमरेश गुप्ता जी ने कहा कि पार्टी के अनुशासित व समर्पित कार्यकतार्ओं को सतत संपर्क व संवाद की भाजपा परम्परा के साथ एक बार फिर घर-घर दस्तक देना है। इसे लेकर प्रत्येक घर की दहलीज और प्रत्येक गांव की चौपाल तक कार्यकर्ता पहुंचे।
26 नवंबर को मन की बात कार्यक्रम सुनने के पश्चात पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, सांसद, विधायक से लेकर सभी जनप्रतिनिधि घर-घर सम्पर्क कर मतदाता पुनरीक्षण के कार्य में जुटेंगे। 25 और 26 नवम्बर को घर-घर संपर्क का विशेष अभियान चलाकर पार्टी एक-एक मतदाता से संपर्क करके नए मतदाताओं का नाम बढ़वाने का काम करेंगे।
वोटर चेतना महाप्रमुख राकेश राय ने कहा कि नव मतदाताओं से सम्पर्क करके उन्हें पार्टी से जोड़कर 2024 लोकसभा चुनाव की विजय आसान होगी और फिर एक बार देश में पुनः प्रचंड बहुमत वाली भाजपा की सरकार बनेगी।
उक्त बैठक में पांचों मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता, अवधेश सिंह, नृपेंद्र उपाध्याय, अमित पांडे, रामप्रवेश कुशवाहा, विस्तारक दीपक सिंह जी, आईटी सेल के विधानसभा संयोजक संजीत यादव, राहुल वर्मा युवा मोर्चा जिला महामंत्री, विवेकानंद राय, रविन्द्र यादव, विजय यादव, ललिता निषाद, संदीप गुप्ता, संदीप शर्मा, जितेंद्र चौधरी, रमेश पासवान, राजू पाण्डेय, राजकुमार गुप्ता जी आदि उपस्थित रहे।