जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय नगर पालिका अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता ने ई- टेंडरिंग प्रक्रिया में हुई अनियमितता को लेकर ईओ के खिलाफ नगर विकास राज्यमंत्री को पत्रक सौंप कर कार्रवाई की मांग की।
बीते 1 अप्रैल 2023 को नगर पालिका परिषद जमानियां द्वारा निकाले गए टेंडर में अनियमितता व इसमें ईओ द्वारा नियम विरुद्ध एवं मनमाने ढंग से कार्य किये जाने के खिलाफ पालिका अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता ने शुक्रवार को नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौड़ से लखनऊ स्थित उनके कार्यकाल में मुलाकात कर उक्त प्रकरण से उन्हें अवगत कराया। जिसपर उन्होंने इस मामले में जांच कमेटी बैठा कर जांच कराने व दोषी पाए जाने पर ईओ के विरुद्ध कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
बता दें कि स्थानीय नगर पालिका में बीते एक अप्रैल वर्ष 2023 को सीवरेज एवं जलनिकासी तथा नगरीय झील तालाब पोखर संरक्षण योजना के तहत 2 करोड़ 90 लाख व कान्हा गौशाला के बेसहारा पशु योजना के लिए 53 लाख 10 हजार रुपये के कार्यो के लिए ई टेंडर जारी किया गया था। जिसे लेकर ठेकेदार संतोष निगम ने ईओ पर ई-टेंडरिंग में अनियमितता का आरोप लगाते हुए चेयरमैन जय प्रकाश गुप्ता को पत्रक सौंपकर निविदा निरस्त करने की मांग की थी। जिसे लेकर चेयरमैन जयप्रकाश गुप्ता ने बीते दिन जिलाधिकारी आर्यका अखौरी से शिकायत की। इसके बाद उन्होंने शुक्रवार को लखनऊ पहुँच कर नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौड़ से मुलाकात कर उक्त मामले में जांच व कार्रवाई के लिए पत्रक सौंपा।