जमानियां (गाजीपुर)। कासिमाबाद के लेखपाल श्यामसुंदर पर एंटी करप्शन की कारवाई से नाराज लेखपालों ने उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के आह्वान पर पूर्व सूचना के तहत शनिवार की सुबह 10 बजे से जमानियां तहसील में धरना प्रदर्शन कर कार्य का बहिष्कार किया।
लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि कासिमाबाद के लेखपाल श्यामसुंदर के ऊपर एंटी करप्शन टीम द्वारा फर्जी ढंग से की गई कारवाई निंदनीय है। जिसके विरोध में आज हम सभी लामबंद होकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।
धरना प्रदर्शन कर मांग किया कि बीते 31 दिसंबर को लखनऊ के सरोजिनी नगर तहसील के लेखपाल को फर्जी ट्रैप में फंसाने, 4 अक्टूबर को जनपद महाराजगंज के लेखपाल को साजिशन रिश्वत मांगने के मामले में फंसाने के खिलाफ तथा 2 जनवरी को कासिमाबाद के लेखपाल को फर्जी ट्रैप में फंसाने की घटना की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों पर विधिक कार्रवाई की जाए।