नम आंखों से दी गयी सेना के जवान को अंतिम विदाई

जमानियां (गाजीपुर)। असम राइफल्स नागालैंड में हवलदार पद पर तैनात स्थानीय क्षेत्र के हरपुर निवासी जितेंद्र यादव की गंभीर बीमारी के कारण मंगलवार को उत्तराखंड में इलाज के दौरान मौत हो गई।

असम राइफल्स के अधिकारी बुद्धवार की सुबह एम्बुलेंस से मृतक जवान का शव लेकर उनके घर पहुंचे। जिनके शव को देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। वहीं शव को देख पत्नी उषा देवी व मां शारदा देवी रोने बिलखने लगी। राजकीय सम्मान के साथ मृतक जवान के शव का अंतिम संस्कार नगर के बलुवा घाट पर किया गया।

शव को मुखाग्नि बड़े पुत्र वीरू यादव ने दी। असम राइफल्स के अधिकारी जब शव को लेकर उनके घर पहुंचे तो जवान के अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ जुट गई। परिजनों सहित एसडीएम डॉ. हर्षित तिवारी व नगर पालिका चेयरमैन जय प्रकाश गुप्ता ने पुष्प चक्र अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

मृतक जवान जितेंद्र यादव दो भाइयों में सबसे बड़े थे।वह अपने पीछे तीन पुत्र छोड़ गए। शव यात्रा में जिला पंचायत सदस्य बसंत यादव, रजनीकांत यादव, शिवबचन यादव, दीपक यादव, संजीत यादव आदि सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *