आईटीआई के चतुर्थ चरण में प्रवेश हेतु अंतिम तिथि जारी

गाजीपुर (सू0वि0)-  राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, गाजीपुर एवं सैदपुर एवं समस्त निजी प्रशिक्षण संस्थानों (आई०टी०आई०) में चतुर्थ चरण में प्रवेश प्रक्रिया की अन्तिम तिथि 23.09.2023 निर्धारित की गयी है। जिसमें अभ्यर्थीयों को वेबसाइट http:www.scvtup.in “चौथे चरण के लिए रैंक” पर क्लिक करने पर दो विकल्प पूर्व पंजीकृत अभ्यर्थी एवं नवीन पंजीकृत अभ्यर्थी की रैंक प्रप्त होगे, अभ्यर्थी को उसमें पंजीकृत संख्या एवं जन्मतिथि की प्रविष्टि करने पर उसकी रैंक प्रदर्शित होगी, प्रिन्ट आउट प्रप्त कर अभ्यर्थी जनपद में दिये गये संस्थानों एवं व्यवसायों के सापेक्ष उपलब्ध रिक्त सीटों के सापेक्ष राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, गाजीपुर एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सैदपुर में पूर्व के निर्धारित तिथि को संशोधित करते हुए दिनांक 20.09.2023 तक जमा करना सुनिश्चित करें।

ऐसे अभ्यर्थी जो राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, गाजीपुर/सैदपुर में प्रवेश लेने हेतु इच्छुक हैं, वे दिनांक 21-09-2023 से प्रातः 10 बजे समस्त दस्तावेजों के साथ राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, गाजीपुर में उपस्थित होकर प्रवेश लेना सुनिश्चित करें। चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी की जायेगी।

जिला सूचना कार्यालय द्वारा प्रचारित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *