जमानियां (गाजीपुर)। आगामी लोकसभा निर्वाचन व आकस्मिक परिस्थितियों के दृष्टिगत संभावित दंगा व बलवा से निपटने तथा इसके नियंत्रण हेतु क्षेत्राधिकारी अनूप कुमार सिंह के नेतृत्व में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्यामजी यादव ने मंगलवार को कस्बा बाजार क्षेत्र में पैदल भ्रमण किया।
इस दौरान उन्होंने आकस्मिक परिस्थितियों में सुरक्षा व शान्ति व्यवस्था एवं समाज में सुरक्षित व भयमुक्त वातावरण बनाने के उद्देश्य से भारी पुलिस बल के साथ कस्बा बाजार के विभिन्न वार्डों व मुहल्लों में भ्रमण कर लोगों से मुलाकात की और कहा कि पुलिस व प्रशासन शांति, सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। जिसमें आप सभी का सहयोग अपेक्षित है।