होली मिलन समारोह में खरवार समाज ने दिखाई सामाजिक एकता

जमानियाँ (गाजीपुर)। स्थानीय रेलवे स्टेशन के एक मैरेज हॉल में खरवार समाज द्वारा भव्य होली मिलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाज के लोगों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर शुभकामनाएँ दीं और समाज के विशिष्ट सदस्यों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आदिवासी कांग्रेस उत्तर प्रदेश के प्रदेश महासचिव (प्रशासन) कुन्दन खरवार ने कहा कि समाज को संगठित होकर आगे बढ़ना चाहिए और आपसी मतभेदों को भुलाकर एकजुटता को प्राथमिकता देनी चाहिए। उन्होंने समाज की प्रगति के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर जोर दिया।

इस आयोजन ने समाज की एकता और आपसी सहयोग को और अधिक मजबूती प्रदान की। समाज के सदस्यों ने सामाजिक सौहार्द्र को बढ़ाने के उद्देश्य से मिलकर होली मिलन का उत्सव मनाया। यह समारोह समाज में भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ।

इस समारोह में ब्रह्मदेव खरवार, वृंदावन खरवार, आलोक खरवार बुचन, शशिकांत, दिनेश खरवार, शुभम खरवार, गुप्तेश्वर खरवार, रामजी खरवार, जीउत खरवार, लल्लन खरवार, शिवप्रसाद, मार्कण्डेय, अमरदेव, नित्यानंद खरवार, अशोक खरवार, जर्नादन खरवार, दिवाकर खरवार, रामरतन, बब्लू (अरुण) खरवार, अखिलेश खरवार समेत समाज के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित हुए। कार्यक्रम का कुशल संचालन त्रिवेणी खरवार ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *