काल बना बिजली का हाइटेंशन तार, काशीदास बाबा पूजन में चार युवकों की मौत, 3 की हालत गंभीर

मरदह (गाजीपुर)। स्थानीय थाना क्षेत्र के नरवर गांव में उस वक्त चीख पुकार मच गई जब बुद्धवार की सुबह काशीदास बाबा के पूजन की तैयारियां चल रही थी और इसी बीच झंडा गाड़ते समय हाइटेंशन तार से हरे बांस का स्पर्श हो गया। जिसके चपेट में आने से चार युवकों की मौत हो गई, वहीं 3 अन्य युवक झुलस गए।

बताया जा रहा है कि बुद्धवार की सुबह नरवर गांव में गांव के ही सुरेंद्र पंथी के यहां काशीदास बाबा के पूजन की तैयारियां चल रही थी। इस पूजन को लेकर उत्साह व उमंग के साथ गांव के लोग तैयारियों में जुट हुए थे, लेकिन किसे पता था कि गांव की सुख समृद्धि और खुशहाली के लिए होने वाले पूजा में अगले ही पल मौत अपना कहर बरपाने वाला है।

पूजन की तैयारियों के बीच कुछ युवकों ने एक बड़े हरे बांस में लगे धार्मिक झंडे को पूजा पंडाल के पास गाड़ने के लिए उठाया, तभी पंडाल के ऊपर से होकर गुजर रहे बिजली के हाइटेंशन के तार में बांस का स्पर्श हो गया। जिससे बांस में हाइटेंशन करेंट उतर आया।

फोटो: हरे बांस के झंडे को देखता ग्रामीण

करेंट की चपेट में आने से गांव के ही छोटेलाल यादव (35 वर्ष), रविंद्र यादव उर्फ कल्लू उम्र (29 वर्ष), गोरख यादव (23 वर्ष), अमन यादव (19 वर्ष), अभिरिक यादव 16 वर्ष, संतोष यादव 32 वर्ष तथा जितेंद्र यादव 30 वर्ष गंभीर रूप से झुलस गए। यह देख मौके पर मौजूद लोगों में चीख पुकार और अफरा तफरी मच गई और पल भर में ही पूजन की खुशियां मातम में बदल गई।

आनन फानन में ग्रामीणों ने सभी झुलसे युवकों को फातमा हॉस्पिटल मऊ पहुंचाया गया, जहां छोटेलाल यादव, रविंद्र यादव उर्फ कल्लू, गोरख यादव व अमन यादव को मृत घोषित कर दिया। वहीं अन्य तीन युवकों का इलाज चल रहा है।

इस हृदय विदारक घटना की जानकारी होते ही क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि घटना स्थल पर पहुंच कर सांत्वना व्यक कर रहे हैं। साथ ही जिले के उच्चाधिकारी गांव पहुंच कर घटना की जानकारी लेने में जुट गए।

इस घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है, हर किसी के आंखों में आंसू और होनी के आगे इंसान की विवशता नजर आ रहा है। एक साथ चार युवकों की मौत ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *