जंगीपुर (गाजीपुर)। स्थानीय थाना की पुलिस ने शनिवार की भोर चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त को एक तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
थानाध्यक्ष अमित कुमार पाण्डेय ने बताया कि शुक्रवार की भोर वह अपने हमराहियों के साथ क्षेत्र के भ्रमण कर रहे थे। तभी सुबह करीब 4:20 बजे जयन्तीदासपुर तिराहा (थानाक्षेत्र जंगीपुर) के पास चेंकिंग के दौरान एक अभियुक्त को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक अवैध देशी तमन्चा .315 बोर व एक जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ। पकड़े गए अभियुक्त ने अपना नाम झुन्नू बिन्द पुत्र बुद्धू बिन्द निवासी जयन्तीदासपुर, नवापुरा थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर बताया। जिसके विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। बता दें कि पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ स्थानीय थाना पर आधा दर्जन से अधिक मामलों में मुकदमा दर्ज है।