जमानियां (गाजीपुर)। न्यू डायमंड स्पोर्टिंग क्लब फूली के तत्वावधान में फुल्ली गांव में चल रहे फुटबाल मैच का तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच जबुरना व गाजीपुर इलेवन के बीच खेला गया। दोनों टीमों के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में जबुरना की टीम ने गाजीपुर इलेवन को शिकस्त देते हुए 2 गोल से मैच जीत कर सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली।
मैच का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य बसंत यादव, दया शंकर यादव व आकाश यादव ने फीता काटकर किया। तत्पश्चात कमेटी की तरफ से मुख्य अतिथियों को साफा बाँधकर परीखा यादव, रविन्द्र यादव, चुन्नू अंसारी, हदीस, संजय यादव, ने उनका स्वागत किया।
फुटबॉल मैच में जबूरना की तरफ से पहले हाफ के 23 वें मिनट में अफजल खान ने शानदार गोल करके बढ़त दिलाई उसके बाद 29 वें मिनट में सीधे कॉर्नर से आतिफ ने गोल करके 2 गोल की बढ़त बना दी। वहीं दूसरे हाफ में आक्रामक खेल दिखाते हुए दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। लेकिन दोनों टीमों की तरफ से एक भी गोल नहीं किया जा सका।
उक्त अवसर पर विजय यादव, पप्पू यादव, महफ़ूज़ आदि लोग मौजूद रहे। रेफरी की भूमिका में राजकुमार गुप्ता व कमेंट्री बाबर खान ने किया। संचालन मिसबाहुल होदा ने किया।