जमानियां (गाजीपुर)। कोतवाली क्षेत्र के बेटाबर गांव में बीते गुरुवार की शाम खेल के दौरान चाकू मार कर घायल करने के मामले में पुलिस ने 4 नामजद व कुछ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।
कोतवाली क्षेत्र के हरपुर गांव निवासी उमेश सिंह ने शुक्रवार की रात पौने नौ बजे कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उनका भतीजा नवनीत सिंह बीते गुरुवार को फुटबाल खेलने के लिए ग्राम बेटाबर में गया हुआ था। जहाँ शाम करीब 5:30 बजे खेल खेल में विवाद हो गया। इसी बीच हेमन्त यादव, मनोज यादव, अमन यादव, अमरीश यादव ग्राम महुवारी एवं अमरीश राय निवासी ग्राम मतसा जमानियाँ सहित कुछ अन्य युवकों ने गाली गलौज करते हुए मेरे भतिजे नवनीत सिंह को चाकू से मार दिये। जिससे वह मौके पर बेहोश होकर गिर गया।
गाँव के लोगों से घटना की सुचना मिलने पर मैं तत्काल वहाँ पहुँचा और अपने भतीजे को इलाज हेतु जिला अस्पताल लेकर गया। जहां डॉक्टर ने उसे ट्रामा सेन्टर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। ट्रामा सेंटर से इलाज कराने के पश्चात शुक्रवार की रात पौने 9 बजे थाने पर पहुँच कर घटना में शामिल युवकों के खिलाफ तहरीर दिया।
इस संबंध में कोतवाल श्यामजी यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर 4 नामजद व कुछ अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।