जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय स्टेशन बाजार क्षेत्र के चक्काबांध पंप कैनाल मार्ग पर मंगलवार की सुबह करीब 5:45 बजे पीछा कर रही डायल 112 नं पीआरवी से बचने के चक्कर में गोवंशो से भरे स्कॉर्पियो सवार पशु तस्करों की स्कॉर्पियो नहर मार्ग किनारे खेत में पलट गई और अंधेरे का फायदा उठा कर दो पशु तस्कर मौके से भागने में कामयाब रहे। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने क्रेन से खेत में पलटी क्षतिग्रस्त स्कॉर्पियो वाहन को बाहर निकलवा कर कोतवाली ले गई, वहीं 4 गोवंशो को कान्हा गौशाला में भेज दिया गया।

बताया जा रहा कि मंगलवार की सुबह करीब 5:45 बजे डायल 112 नं की पुलिस कस्बा की तरफ से आ रहे गोवंशो से भरे एक स्कॉर्पियो वाहन का पीछा बड़ेसर गांव के पास से ही कर रही थी। स्कॉर्पियो में सवार पशु तस्कर सिंचाई विभाग नहर कालोनी होते हुए तेजी से पंप कैनाल मार्ग की तरफ मुड़ गए। जहां सामने से एक ट्रैक्टर आ रहा था। आगे न जा पाने की स्थिति में पशु तस्कर चलती हुई स्कॉर्पियो से खेत में कूद गए और अंधेरे में खेत के रास्ते ही मौके से भागने में सफल रहे। वहीं गोवंशो से भरा स्कॉर्पियो बिजली के एक खंभे को तोड़ते हुए नहर किनारे खेत में पलट कर क्षतिग्रस्त हो गई साथ ही तीन और बिजली का खंभा टूट कर क्षतिग्रस्त हो गया।

इस घटना में स्कॉर्पियो वाहन में क्रूरता पूर्वक बांधे गए तीन गाय और दो बैल में से एक गाय मृत हो गई। घटना की जानकारी होते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। वहीं सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने क्रेन के द्वारा स्कॉर्पियो को बाहर निकलवा कर कोतवाली ले गई। सूचना पर पहुंचे नगर पालिका अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार ने मौके पर मौजूद 4 गोवंशो को कान्हा गौशाला में भेजा।