जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय क्षेत्र के उधरनपुर डेहरिया निवासी मिंकू राय ने शुक्रवार को कोतवाली में तहरीर देकर विपक्षियों पर पुराने रंजिश को लेकर गर्म तेल फेंक कर जलाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने राधेश्याम यादव, लड्डू यादव उर्फ शिवमंगल यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पीड़ित ने तहरीर में बताया कि पुरानी रंजिश के कारण विपक्षी शुक्रवार की शाम सरस्वती पूजा का चंदा लेने देने के बात पर हुए विवाद के कारण वे लोग मुझे पटक कर मारने पीटने लगे। इसके बाद अकेला व असहाय पाकर हमारे मुंह के ऊपर खौलता हुआ तेल फेंक कर जला दिया है।
ये लोग दबंग व्यक्ति हैं और आये दिन गांव में हमेशा झगड़ा फसाद करते रहते है और बराबर धमकाते रहते है। इनके द्वारा खौलता तेल फेकने से आंख भी खराब हो गया है। कोतवाल अशेष नाथ सिंह ने बताया कि पीड़ित के तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।