जमानियां (गाजीपुर)। नवरात्रि के बाद सोमवार की शाम से स्थानीय स्टेशन बाजार के कांशीराम शहरी आवास के पास प्रशासन द्वारा निर्धारित मूर्ति विसर्जन स्थल पर स्टेशन बाजार के 4, कस्बा बाजार के 6, बघरी गांव का 1 तथा बरूइन पानी टंकी स्थित 1 पूजा पंडाल में स्थापित मां दुर्गा सहित अन्य देवी देवताओं के प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया।
इस दौरान एसडीएम अभिषेक कुमार, तहसीलदार रामनारायण वर्मा व नायब तहसीलदार अवनीश कुमार तथा सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात रहे। मूर्ति विसर्जन के दौरान युवाओं ने डीजे की धुन पर नाचते गाते हुए मां दुर्गा के प्रतिमा का विसर्जन किया। मूर्ति विसर्जन का सिलसिला देर रात तक चलता रहा।