जमानियां (गाजीपुर)। पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी मोहित गुप्ता ने बुधवार की सुबह 10 बजे स्थानीय कोतवाली का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कोतवाली का मेस कक्ष, कर्मचारियों के लिए बने बैरक, थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, हवालात, मालखाना, पुलिस वाहन आदि को देखने के साथ कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही थाना प्रभारी को लंबित विवेचनाओं की कार्रवाई पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया।
इसके बाद अपराध से संबंधित विभिन्न प्रकार के अभिलेखों को गहनता से देखा और अपराध एवं अपराधियों के बारे में जानकारी ली। साथ ही पुलिसकर्मी, होमगार्ड तथा चौकीदारों का परिचय जाना तथा उनसे क्षेत्र में जनहित से जुड़े समस्याओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि थाने में आये सभी फरियादियों के साथ अच्छा व्यवहार करें। प्राप्त प्रार्थना पत्र का तुरंत निष्पक्ष एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें।
महिला से जुड़ी अपराधों को गंभीरता पूर्वक लेकर त्वरित कारवाई करे। शांति व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किए। इस दौरान आईजी ने चौकीदारों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। साथ ही आईजी ने डायल 112 वाहन से जुड़े पुलिसकर्मियों से बातचीत कर रिस्पांस टाइम कम करने के लिए निर्देशित किया।
इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक अतुल सोनकर, क्षेत्राधिकारी रामकृष्ण, कोतवाल अशेषनाथ सिंह, उप निरीक्षक अजय यादव, रामकुमार दुबे, रामचंद्र आदि कर्मचारी रहे।