ससुराल गये पति की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, पत्नी पर लगा हत्या का आरोप

जमानियां (गाजीपुर)। कोतवाली क्षेत्र के धुस्का गांव में शुक्रवार की शाम पति पत्नी के बीच हुई कहासुनी व मारपीट में पति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने आया है। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक बिहार के कैमूर जनपद के रामगढ़ थाना क्षेत्र के गोड़सरा गांव निवासी सुभाष चौधरी शुक्रवार को अपने बच्चों को छोड़ने जमानियां थाना क्षेत्र के धुस्का गांव स्थित अपने ससुराल गया था। जहां शाम करीब 4 बजे पत्नी निशा देवी से कहासुनी के बाद दोनों के बीच मारपीट हो गई। आरोप है कि इसी बीच पत्नी निशा ने अपने पति के सिर पर डंडे से वार कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गांव में खलबली मच गई। घटना की सूचना पर पहुँचे अभईपुर चौकी प्रभारी ओमप्रकाश यादव ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गए।

फाइल फोटो : मृतक सुभाष चौधरी

उधर सूचना पाकर गोड़सरा गांव से भी मृतक के परिजन कोतवाली पहुंच गये। मृतक सुभाष के बड़े भाई सत्यप्रकाश चौधरी ने बताया कि सुभाष की पत्नी ढेड़ माह से धुस्का अपने मायके में रह रही थी। आज शुक्रवार को सुभाष अपनी 12 वर्षीय पुत्री अंजली, 8 वर्षीय पुत्र अनुज कुमार व 6 वर्षीय आर्यन को छोड़ने ससुराल आया था। शाम को धुस्का गांव के ही किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर बताया कि आपके भाई की मारपीट कर हत्या कर दी गई है।

सूचना पर धुस्का गांव पहुँचा तो देखा कि सुभाष के गले व सीने पर खरोच व अन्य हिस्सों पर चोट का निशान है। यह देख सत्यप्रकाश निषाद ने मृतक सुभाष की पत्नी निशा व अन्य लोगों पर हत्या करने का आरोप लगा कर कोतवाली में तहरीर दी है। इस संबंध में अभईपुर चौकी प्रभारी ओमप्रकाश यादव ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कारवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *