जमानियां (गाजीपुर)। स्टेशन बाजार क्षेत्र के धुस्का गांव में शुक्रवार की शाम पत्नी द्वारा पति के सिर पर डंडे से वार करने से पति की मौत हो गई थी। पुलिस ने शुक्रवार के रात में ही छोटे भाई राकेश चौधरी के तहरीर पर सुभाष की पत्नी निशा के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी पत्नी की तलाश में जुट गई है। जिला मुख्यालय से पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव को लेकर कैमूर जनपद के रामगढ़ थाना के गोड़सरा गांव पहुंचे और शव का अंतिम संस्कार किये।
पुलिस को दिए गए तहरीर में छोटे भाई राकेश कुमार चौधरी ने बताया की बड़े भाई सुभाष चौधरी अपने बड़े पुत्र अनुज कुमार चौधरी और छोटे पुत्र आर्यन कुमार चौधरी को लेकर उनके ननिहाल धुस्का गांव पत्नी निशा से मिलने गया था। दोनों पुत्रों को पत्नी के पास छोड़ कर बाहर नौकरी करने जाने वाला था लेकिन किसी बात को लेकर पति पत्नी के बीच विवाद हो गया और पत्नी निशा ने भाई सुभाष के सिर पर डंडा से वार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। बड़ी पुत्री अंजली पांच दिनों से धुस्का गांव में मां के साथ रह रही थी। गाँव के रहने वाले हमारे दूर के एक रिश्तेदार ने भाई की मौत की सूचना दी।आरोप है कि पत्नी निशा मायके में ही किसी युवक से बातचीत करती रहती थी। पति को इस बात की जानकारी थी। इसलिए वह ससुराल में रहने की बात कह रहा था जिसको लेकर दोनों में विवाद हो गया और यही विवाद सुभाष के मौत का कारण बन गया। पुलिस निशा की मां दुर्गावती देवी को कोतवाली ले आयी। इस संबंध में अभईपुर पुलिस चौकी प्रभारी ओमप्रकाश यादव ने बताया कि पत्नी निशा के खिलाफ मुकदमा सWदर्ज कर आगे की कारवाई की जा रही है।
मम्मी ने ही पापा को मारा बोले बच्चें
सुभाष चौधरी की पुत्री अंजली कुमारी और पुत्र अनुज कुमार और आर्यन कुमार ने अपने चाचा को बताया कि मम्मी पापा में झगड़ा हो रहा था पापा कुर्सी पर बैठे हुए थे, मम्मी ने डंडा मारते हुए कुर्सी पर बैठे पापा को धक्का दे दिया जिससे पापा पिछे गिर गए और बेहोश हो गए।गाँव के लोगों ने एक निजी चिकित्सक के यहां ले गए लेकिन चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।वही बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया।उन्हें क्या मालूम कि मम्मी पापा के बीच बना विवाद एक दिन पापा के मौत का कारण बन जायेगा।