जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय स्टेशन बाजार क्षेत्र के बरूइन गांव में रविवार को दोपहर ढाई बजे ग्रामीणों में उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब एक पक्के मकान में अचानक शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। जिसमें घर गृहस्थी का सामान जल कर राख हो गया।
बताया जा रहा है कि गांव निवासी हुस्न आरा पत्नी स्व. रसीद इद्रीशी किसी काम से घर से बाहर गई हुई थी। इस दौरान उनकी बहु शबनम घर में अकेली थी। जैसे ही बिजली सप्लाई आया, अचानक शॉर्ट सर्किट होने से घर में आग पकड़ लिया और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। यह देख शबनम चीखने चिल्लाने लगी। आवाज सुनकर दौड़े पड़ोसियों व ग्रामीणों ने पानी आदि से आग को बुझाने में जुट गए। किसी तरह कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया।
अगलगी की इस घटना में दो फ्रिज, एलईडी टीवी, आरो वाटर मशीन, अनाज, बर्तन, बिस्तर सहित गृहस्थी का सारा सामान जल कर राख हो गया।