धूमधाम से मनाया गया हजरत मुस्तकीम शाह बाबा का सालाना उर्स

जमानियां (गाजीपुर)। स्टेशन बाजार के वार्ड नं 5 में पटखौलीया मुहल्ला स्थित कब्रिस्तान में सोमवार की शाम हजरत मुस्तकीम शाह बाबा का सालाना 62वां उर्स धूमधाम के साथ मनाया गया।

हर वर्ष 23 अक्टूबर को हजरत मुस्तकीम शाह बाबा का सालाना उर्स धूमधाम के साथ मनाया जाता है। जिसके क्रम में सोमवार की शाम सज्जादानशीन डॉ. जाने आलम खान के दवाखाना से चादर उठाया गया। जो हजरत सूफी मुहम्मद फकरुद्दीन नियाजी के आवास पर पहुँचा। जहां कौव्वाली पेश किया गया।

इसके बाद चादर उठाकर स्टेशन बाजार होते हुए पटखौलीया मुहल्ला स्थित हजरत मुस्तकीम शाह बाबा के मजार पर ले जाया गया। जहां धूमधाम से उनकी चादरपोशी की गयी और जायरीनों ने फातिहा पढ़ कर दुआ की। इस दौरान लंगर का भव्य आयोजन किया गया। जहां पहुँचे सैकड़ों महिलाओं, पुरुषों और बच्चों ने लंगर का लुत्फ उठाया। उर्स के दौरान कौव्वाली का भी आयोजन किया गया जो देर रात तक चलता रहा।

उक्त मौके पर डॉ. जाने आलम खान, ईशा नियाजी, मुहम्मद अख्तर, दिलीप कुमार राय, डॉ. दशमी राम, भोला शाह, महमूद, आफताब आलम, शोएब, कृष्णा, विनय प्रकाश, जावेद अनवर, बेचू सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *