श्रद्धापूर्वक मनाई गई हनुमान जयंती

जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय क्षेत्र के विभिन्न हनुमान मंदिरों पर शनिवार की शाम श्रद्धापूर्वक हनुमान जयंती मनाई गईं। हनुमान जयंती पर्व को लेकर शनिवार की सुबह से ही मंदिरों को फूल मालाओं से सजाने का सिलसिला पूरे दिन चलता रहा।

इसी क्रम में स्टेशन बाजार के गांधी चौक व रामलीला मैदान स्थित हनुमान मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया। शाम होते ही मंदिर में स्थापित हनुमान जी की प्रतिमा का विधि विधान के साथ श्रृंगार व पूजन सम्पन्न किया गया। इसके बाद गांधी चौक के हनुमान मंदिर पर 108 दीयों से हनुमान जी की आरती की गई तथा मंदिर पर मौजूद दर्जनों महिला पुरूष श्रद्धालुओं ने एक स्वर से श्रद्धा भाव के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया। तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।

फोटो : हनुमान चालीसा का पाठ करते श्रद्धालु

बता दें कि कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को हनुमान जयंती मनाई जाती है। हनुमान जी की जयंती साल में दो बार मनाई जाती है। पहली जयंती चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को, तो वहीं दूसरी बार दीपावली से एक दिन पूर्व कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है।

पौराणिक मान्यता है कि हनुमान जी भगवान शिव के अवतार हैं तथा इन्हें पृथ्वी पर अमरता का वरदान प्राप्त है और ये आज भी जीवित माने जाते हैं। मान्यता है कि हनुमान जी की पूजा आराधना से बल, बुद्धि, साहस और विद्या आदि की प्राप्ति होती है तथा इनकी पूजा आराधना से शनि देव का प्रकोप शांत होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *