धूमधाम से मनाया गया गुरुनानक देव जी की जयंती

दिलदारनगर (गाजीपुर)। स्थानीय गुरुद्वारा स्थित गुरु सिंह सभा में सिख समुदाय के लोगों ने सोमवार को अरदास करके धूमधाम से गुरुनानक देव जी का प्रकाश पर्व मनाया।

प्रकाशोत्सव को लेकर जहां गुरुद्वारे में सुबह से ही शबद कीर्तन का आयोजन किया गया तो वहीं रात में आयोजित लंगर में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। बाहर से पहुंचे रागी जत्था ने गुरुवाणी गाकर गुरु के आदर्शों व उपदेशों का संदेश दिया। गुरुनानक देव के उपदेशों को बताया की गुरुनानक देव ने उच-नीच का भेद भाव मिटाने के लिए लंगर की प्रथा चलाई ताकि भेद भाव समाज में न रहे। एक पंक्ति में ही बैठकर सभी लोग लंगर ग्रहण करें, इसलिए गुरु के उपदेशों पर चलकर ही कल्याण हो सकता है।

सुबह में सिख बंधुओं ने अरदास कर निसान साहब को दूध से नहला कर नया पोशाक पहनाकर विधि पूर्वक पूजन अर्चन कर पुष्प वर्षा की। ‘जो बोले सो निहाल, सत श्री आकाल’ के उद्घोष से वातावरण गूंज उठा।

इस मौके पर अध्यक्ष सरदार परलोक सिंह, जसवंत सिंह, सरदार मंजीत सिंह, परमजीत सिंह, हरमीत सिंह उर्फ बंटी, हरजीत सिंह, धर्मबीर सिंह, जसबीर सिंह, गगनदीप सिंह, जसप्रीत सिंह, महताब सिंह, दलजीतसिंह, हरबिंदर सिंह, गुरुदिप सिंह, शैंकी आदि सहित नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *