जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय क्षेत्र के एनएच 24 स्थित दुरहिया मार्ग पर शनिवार की दोपहर सारा ऑटोमोबाइल व सारा इंटीरियर टेक्नोलॉजी का भव्य उद्घाटन नगर पालिका अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता द्वारा किया गया।

स्थानीय क्षेत्र को विकसित क्षेत्र बनाने की दिशा में सारा ऑटोमोबाइल व सारा इंटीरियर टेक्नोलॉजी का भव्य उद्घाटन किया गया। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता ने कहा कि सारा हीरो एजेंसी के खुल जाने से लोगों को हीरो कंपनी की मोटरसाइकिल खरीदने के लिए अब दूर जाना नहीं पड़ेगा। यहां हीरो कंपनी के विभिन्न मॉडल की मोटरसाइकिल व स्कूटी का वृहद श्रृंखला उपलब्ध है।

सारा ऑटोमोबाइल (हीरो) के उद्घाटन के दौरान संस्थापक सैय्यद फैजान सिद्दीकी ने कहा कि हमारे हीरो एजेंसी में कंपनी के हर मॉडल की मोटरसाइकिल किफायती मूल्य पर उपलब्ध है। इसके साथ ही डाउन पेमेंट पर फायनेंस की सुविधा भी उपलब्ध है। ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं देना हमारी एजेंसी की प्राथमिकता होगी।

बताया कि सारा हीरो एजेंसी के साथ साथ हमारी दूसरी इकाई सारा इंटीरियर टेक्नोलॉजी मकान, दुकान, ऑफिस या अन्य किसी भी संस्था का आकर्षक नक्शा बनाने का भी काम कर रही है। साथ ही किसी भी भवन या मकान का आकर्षक इंटीरियर व आउटडोर डिजायनिंग की जाती है।

उक्त अवसर पर दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री आर पी कुशवाहा (अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश सहकारी आवास संघ लि0 लख़नऊ), सैय्यद नफिसुद्दीन (जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष, मोहनिया, भभुआ बिहार), बसपा नेता परवेज खान, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता, राजू यादव, संजीत सेवार्थ, मुन्ना गुप्ता, सैय्यद नियाज, सैय्यद रेहान, सैय्यद नदीम, नजरुलइस्लाम मुफ़्ती, सोनू सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।