छात्रवृत्ति के लिए 19 सितंबर तक करा लें आधार ऑथेंटिकेशन

गाजीपुर (सू0वि0)।  जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सच्चिदानन्द तिवारी ने बताया कि नेशनल स्कालरशीप पोर्टल पर आनलाइन संचालित प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक, मेरिट कम मीन्स एवं बेगम हजरत महल छात्रवृत्ति योजना के सुचारू रूप से क्रियान्वयन वर्ष 2022-23 में समस्त प्रकार की छात्रवृत्ति योजनाओं में आवेदन करने वाले छात्र/छात्राओं तथा संस्थाध्यक्ष (प्रधानाचार्य) एवं आई०एन०ओ० का बायोमैट्रिक आथेन्टिकेशन कराये जाने का निर्देश दिया गया है।

उक्त के अनुपालन में शिक्षण संस्थाओं के संस्थाध्यक्ष (HOI ) तथा संस्था छात्रवृत्ति नोडल अधिकारी (INO ) का का बायोमैट्रिक आथेन्टिकेशन का कार्य पूर्ण कराया जा चुका है। शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत छात्रों के आधार आथेन्टिकेशन हेतु विद्यालय में कैम्प लगाये जा रहे है, फिर भी संस्था द्वारा छात्रों के आधार आथेन्टिकेशन हेतु पूर्ण सहयोग नहीं किया जा रहा है, जिससे जनपद की प्रगति धीमी है।

जिस पर निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण, उ०प्र० लखनऊ द्वारा समीक्षा के दौरान प्रगति बढ़ाने हेतु निर्देश दिये जा रहे है। जनपद गाजीपुर के समस्त शिक्षण संस्थान (वे शिक्षण संस्थान जिसके द्वारा वर्ष 2022-23 में छात्रवृत्ति हेतु आवेदन किया गया है) अंतिम तिथि 19-09-2023 तक संस्था की लॉग इन पर उपलब्ध सूची के अनुसार छात्रों का आधार आथन्टिकेशन कराना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *