नाट्य प्रदर्शन कर सत्यम इंटरनेशनल स्कूल में मनाई गई गांधी जयंती

जमानियां (गाजीपुर)। बुद्धम शरणम महाविद्यालय व सत्यम इंटरनेशनल स्कूल लोदीपुर के प्रांगण में सोमवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

प्रत्येक वर्ष 2 अक्टूबर को मनाया जाने वाला गांधी जयंती का भारत में काफी महत्वपूर्ण दिन है, क्योंकि यह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती का प्रतीक है। यह वह दिन है, जब हम उस व्यक्ति को याद करते हैं और श्रद्धांजलि देते हैं, जिसने सत्य व अहिंसक के बल पर भारत को आजादी दिलाई।

गांधी जयंती के इस राष्ट्रीय पर्व पर सत्यम इंटरनेशनल स्कूल व बुद्धम शरणम महाविद्यालय के प्रांगण में बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ गांधी जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत प्रबंधक सत्य प्रकाश मौर्य ने महात्मा गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण करके किया। इस दौरान गांधी जी के जीवन और शिक्षाओं पर आधारित एक विशेष नाटक का प्रदर्शन किया गया। उक्त नाटक का प्रदर्शन सरोजिनी नायडू हाउस, भगत सिंह हाउस, सरदार पटेल हाउस और एपीजे अब्दुल कलाम हाउस के छात्रों द्वारा किया गया, जिन्होंने महात्मा गांधी के जीवन के संघर्षो, अहिंसा और सच्चाई के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता को चित्रित किया गया।

महान विरासत को श्रद्धांजलि देने के लिए गांधी जयंती पर छात्रों ने गांधी जी, भारत माता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वेशभूषा धारण की। कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को सत्य व अहिंसा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया गया एवं स्वच्छता अभियान चलाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस पर उन्हें स्वच्छांजली अर्पित की गयी।

उक्त मौके पर महाविद्यालय के प्रबंधक सत्य प्रकाश मौर्य, प्राचार्य श्रवण सिंह तथा बृजराज सिंह, निर्मला देवी, मिथिलेश सिंह, शिव शंकर सिंह व सत्यम इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य एलडी जेना, शिक्षिका निकिता जायसवाल, नसीम अंसारी, मनोरमा देवी, नफीस अंसारी, काजल गुप्ता, सरवत जहां, रजीना रहमान, राफिया रहमान, अंकिता चौरसिया, शबीना दरक्शा सिद्दीकी, सफिया खान, खुशबू कुमारी एवं ओम प्रकाश चौरसिया, अजीत सिंह यादव आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *