दिलदारनगर (गाजीपुर)। अघोर सेवा मंडल द्वारा संचालित गिरनार आश्रम परिसर में राविवर को वाराणसी के ब्रेथ ईजी हॉस्पिटल की ओर से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
मेला का उद्घाटन संस्था के उपाध्यक्ष रणजीत सिंह व चेयरमैन अविनाश जायसवाल ने किया। डॉ. एस के पाठक के नेतृत्व में 265 लोगों के स्वास्थ की जांच टीम ने की। इस स्वास्थ्य शिविर में चेस्ट रोग, एलर्जी रोग ,नाक, कान, गला विशेषज्ञ, सर्जन, ह्रदय रोग विशेषज्ञ एवं फिजिशियन उपलब्ध थे। डॉ. एस के पाठक ने शिविर में पहुंचे मरीजों को स्वस्थ संबंधी बीमारियों की जानकारी दी। कहा कि सांस संबंधित बीमारियों को गंभीरता से लेकर तत्काल उपचार करायें क्योंकि थोड़ी सी लापरवाही जिंदगी पर भारी पड़ सकती है।
ब्रेथ ईजी की निदेशिका सुनीता पाठक ने बताया कि ब्रेथ ईजी द्वारा समय-समय पर विभिन्न ग्रामीण व शहरी क्षेत्रो में नि:शुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन किया जाता है। यह स्वास्थ जागरूकता रैली जनता के लिए काफी लाभप्रद रहता है।
उक्त मौके पर सचिव अरविंद सिंह, वेद प्रकाश, डॉ. धीरेंद्र श्रीवास्तव, रिशु यादव आदि लोग मौजूद रहे।