जमानियां (गाजीपुर)। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू पीजी कालेज में सोमवार को मुख्यमंत्री स्मार्ट फोन वितरण योजना 2022-23 के तहत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक जमानियां सुनीता सिंह व विशिष्ट अतिथि नायब तहसीलदार देवा कुमार की उपस्थिति में युवाओं को तकनीकी तौर पर स्मार्ट बनाने के लिए स्मार्टफोन वितरित किया गया।
इस दौरान पूर्व विधायक सुनीता सिंह द्वारा सत्र 2022-23 बी.ए/ बीएससी अंतिम वर्ष के 215 छात्र-छात्राओं स्मार्टफोन वितरित किया गया। स्मार्टफोन पाकर सभी छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक सुनीता सिंह ने कहा कि योगी सरकार ने तकनीकी तौर पर युवाओं मजबूत करने के लिए स्मार्टफोन वितरण योजना को लागू किया। जिसकी पूरे प्रदेश में जमकर सराहना की जा रही है।
उक्त मौके पर प्राचार्य प्रो. श्रीनिवास सिंह, प्रो. अरुण कुमार, डॉ.कंचन कुमार राय, निलेश कुमार, डां संजय कुमार सिंह, प्रदीप कुमार, बिपिन कुमार, मीडिया प्रभारी डॉ. अभिषेक तिवारी आदि मौजूद रहे।